सनौर में खाली स्थानों पर मरे मुर्गे देखकर लोगों में खौफ
सनौर (सच कहूँ/राम स्वरूप पंजोला)। सनौर के खालसा कॉलोनी मोहल्ले में कई खाली प्लाटों और अन्य कई खाली स्थानों पर मरी हुई मुर्गियां देखकर सनौर निवासियों में वर्ड फ्लू बीमारी के डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर पुलिस पार्टी और नगर कौंसिल के अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर पहुंचकर मरी हुई मुर्गियों के सैंपल लिए गए। प्राप्त की जानकारी अनुसार सनौर के खालसा कॉलोनी में आज सुबह एक खाली प्लाट में तकरीबन दो दर्जन के करीब मरी हुई मुर्गियां देख कर लोगों में डर का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस, नगर कौंसिल सनौर और सेहत विभाग को इसकी जानकारी दी। स्थानीय निवासी करनैल सिंह ने बताया कि मेरे पास मुर्गियां रखी हुई थीं। मुर्गियां दस दिन पहले मरनी शुरू हो गई थी, जिसकी जानकारी मैनें सेहत विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर मुर्गों के सैंपल लिए गए थे। जिसकी सेहत विभाग की तरफ से मुझे कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी। इसके बाद एक एक कर सभी मुर्गियां मर गई। आज मौहल्ले में और मरी हुई मुुर्गियां देखकर वर्ड फ्लू बीमारी का डर बना हुआ है।