अबोहर : गांव ढींगावाली में मिले 50 से ज्यादा मृत पक्षी

50-dead-birds

अबोहर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। जिला फाजिल्का के हल्का बल्लुआना के अंतर्गत आते गांव ढींगांवाली में ढींगांवाली से जंडवाला हनुमंता रोड़ पर बनी बाला जी कॉलोनी के पास एक खेत मे मिले 50 से अधिक मृत कौए और कम होती जा चिड़ियां भी इसमें शामिल हैं जिनके मिलने से लोग पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में आशंकित बर्ड फ्लू से हुई पक्षियों की मौत के समाचारों यहां भी लोग भयबीत नजर आये।

खेत मालिक सांवता राम पुत्र हरिकृष्ण और जिन घरों की छतों व आसपास मृत पक्षी मिले हैं उन घरों और खेतों के वाशिंदे घबराये हुए हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने व विभाग को सूचना के बाद भी तुरंत कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पँहुचने पर लोगों में रोष पाया गया। खेत मालिक सांवता राम पुत्र हरि कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर की छतों पर व पास में ही स्थित उनके खेत मे एक पेड़ के ऊपर बैठे लगभग दो दर्जन के लगभग कौए अचानक नीचे गिरकर तड़फने लगे और उनके मुंह से खून भी बहने के साथ ही उनकी मौत हो गयी।