फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

FBI

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट आॅफ जस्टिस की एक एजेंसी है जो एक संघीय आपराधिक जाँच निकाय और एक आंतरिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करती है। एफबीआई के पास संघीय अपराध की 200 से अधिक श्रेणियों के उल्लंघन की जाँच का अधिकार है। इसका नारा (मोटो) एफबीआई का बैक्रोनिम, ‘ईमानदारी, बहादुरी, अखंडता’ है। एफबीआई का मुख्यालय जे. एडगर हूवर बिल्डिंग वॉशिंगटन, डी.सी. में स्थित है। देश भर के सभी छोटे शहरों और नगरों में इसकी 400 से अधिक स्थानिक एजेंसियां मौजूद हैं। एफबीआई की स्थापना 26 जुलाई 1908 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के कार्यकाल में की गई थी। तब इसका नाम ब्यूरो आॅफ इंवेस्टीगेशन हुआ करता था।

1932 में इसका नाम बदलकर यूनाइटेड स्टेट्स ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन कर दिया गया और अंतत: 1935 में इसका वर्तमान नाम फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानि एफबीआई रखा गया। लीगल अटैचीज कहे जाने वाले 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कार्यालय दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों में मौजूद हैं। इसे हिंदी भाषा में संघीय जांच विभाग कहा जाता है। ये एक ऐसी एजेंसी होती है, जो एक संघीय आपराधिक जाँच निकाय और एक आंतरिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करने का काम पूरा करती है। एफबीआई भ्रष्टाचार, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय आपराधिक संगठन, सफेद कॉलर अपराध, हिंसात्मक अपराध आदि से लड़ना और इन सब के साथ संघीय, राज्य, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदार को समर्थन करना और अपने हर मिशन में सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना आदि कार्यों भी पूरा करती है।