किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, सरकार के खिलाफ जताया रोष
कई किलोमीटर तक लग गई ट्रैक्टरों की लंबी लाइन
सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर जहां किसान डेढ़ महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बार्डर पर डटे हुए हैं। वहीं देश प्रदेश के विभिन्न भागो में भी इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा हैं। बुधवार लोहड़ी पर्व पर रोष स्वरूप ऐलनाबाद क्षेत्र के किसान शहर की अनाज मंडी में एकत्रित हुए और किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संबोधित भी किया।
किसानों व मजदूरों का काफिला अनाज मंडी से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौधरी देवी लाल चौक, तलवाड़ा रोड, शहीद उधम सिंह चौक, मीरा रोड अंबेडकर चौक होता हुआ कोर्ट कंपलेक्स सरसा रोड पर पहुंचा जहां उन्होंने उपमंडल अधिकारी को राष्टÑपति के नाम तीनों कानून को निरस्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया और कानूनों की प्रतियां जलाकर रोष प्रकट किया गया। किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर रैली बाजार में प्रवेश हुई तब बाजार में एक बार तो जाम की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन स्थानिय थाना प्रभारी राधेश्याम और रानिया के थाना प्रभारी साधू राम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ट्रैफि क को कंट्रोल करने में लगा रहा रास्ते को डायवर्ट किया गया तब जाकर कहीं जाम खुला और बाजार में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखाई देने लगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।