सैल्यूट। पार्थिव शरीर नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस मेरठ को किया दान
-
पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए मरणोपरांत शरीरदान का लिया हुआ प्रण
सच कहूँ/अनिल गोरीवाला। समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जीते जी मानवता भलाई के कार्य तो करते ही हैं, साथ में जाते-जाते भी कुछ ऐसा महान कार्य क र जाते हैं जो एक मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसी मिसाल बनी है ब्लॉक दारेवाला के गांव गोरीवाला निवासी पटवारी ओमप्रकाश इन्सां की 59 वर्षीय धर्मपत्नी कमला देवी इन्सां। जिनके मरणोपरांत उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान की गई है। उनके पार्थिव शरीर को नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस मेरठ भेजा गया है।
जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां व इंद्रमोहन इन्सां ने बताया कि पूर्व ब्लॉक भंगीदास ओमप्रकाश इन्सां की धर्मपत्नी कमला देवी इन्सां पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। जोकि मंगलवार को सचखंड जा विराजी। शरीरदानी कमला देवी इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जीते ही मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।
बेटी शर्मिला इन्सां व शारदा इन्सां ने दिया अर्थी को कंधा
शरीरदानी कमला देवी इन्सां की मृत्यु के पश्चात उनके पति पूर्व ब्लॉक भंगीदास औम प्रकाश इन्सां, रविंद्र इन्सां, विजय इन्सां ने उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर को दान करने के लिए ब्लॉक जिम्मेदार कमेटी के सदस्यों को सूचित किया। इसके पश्चात उनकी पार्थिव देह को उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस को दान कर दिया गया।
इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक समान को आगे बढ़ाते हुए कमला इन्सां की अर्थी को उनकी बेटियां शर्मिला इन्सां व शारदा इन्सां ने कंधा दिया। शरीरदानी कमला इन्सां की अंतिम विदाई में ब्लॉक दारेवाला, डबवाली, श्री जलालाआना साहिब आसपास के गांव शहरों से बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी व रिश्तेदार पहुंचे।
श्रद्धांजलि नामचर्चा 17 को
शरीरदानी कमला देवी इन्सां के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 17 जनवरी को उनके निवास स्थान गोरीवाला में आयोजित की जाएगी। इस मौके 45 मैम्बर सहदेव इन्सां, धनराज इन्सां, मनोज इन्सां,25 मैम्बर जगतार इन्सां, ब्लॉक 15 मैम्बर कमेटी सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य,गाँव के भंगीदास,साध संगत व रिश्तेदार मौजूद रहे।