चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश के बाद कुछ स्थानों पर कोहरा रहा तथा अगले चौबीस घंटों में मौसम खुश्क रहने के साथ कई स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार कहीं-कहीं बुधवार को बारिश के आसार हैं तथा कल सुबह शाम घने कोहरे की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि हुई । चंडीगढ में तीन मिमी , हिसार सात मिमी ,करनाल 25 मिमी , नारनौल तीन मिमी , रोहतक पांच मिमी , भिवानी सात मिमी , आदमपुर छह मिमी ,लुधियाना तीन मिमी , पटियाला पांच मिमी ,पठानकोट 10 मिमी ,अमृतसर 12 मिमी ,हलवारा नौ मिमी , बठिंडा तीन मिमी , गुरदासपुर पांच मिमी सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई तथा दिल्ली सहित कहीं कहीं ओलावृष्टि हुई।
श्रीनगर में हिमपात तथा 59 मिमी ,जम्मू 50 मिमी वर्षा हुई । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में औसत हिमपात तथा बारिश होने से सड़क आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा तथा सैकड़ों सड़कें बंद हो गयीं। शिमला 17 मिमी, मंडी पांच मिमी , धर्मशाला 13 मिमी , भुंतर 22 मिमी , सुंदरनगर चार मिमी , कांगडा 11 मिमी , नाहन 18 मिमी , उना 18 मिमी ,सोलन 17 मिमी ,मनाली 43 मिमी और कल्पा 17 मिमी रहा। बारिश के बाद न्यूनतम पारा 13 डिग्री से 15 डिग्री के बीच रहा ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।