चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि राज्य सरकार ने सात जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राईवेट स्कूल पुन: खोलने का फैसला किया है। सिंगला ने बुधवार को बताया कि स्कूलों का समय प्रात:काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पाँचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस बारे में सहमति देते हुए शिक्षा विभाग को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुए सभी स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की कठोरता से पालना करने के लिए कहा गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है।
-विजय इंदर सिंगला, शिक्षा मंत्री पंजाब
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।