नयी दिल्ली। देश में कोरोना(Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम के बीच इस बीमारी से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या पिछले 12 दिन से 300 से नीचे बनी हुई है वहीं स्वस्थ होने वालों की तादाद में बढ़ोतरी तथा सक्रिय मामलों में गिरावट लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 264 संक्रमितों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर अब तक 1,50,114 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। गत 26 दिसम्बर से प्रतिदिन तीन सौ से कम मरीजों की जान जा रही है जबकि इससे पहले इनकी संख्या तीन से पांच सौ के बीच रही। देश में मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
ब्रिटेन में पता चले कोरोना के नये स्ट्रेन के मामले देश में धीरे -धीरे बढ़ रहे हैं और अब तक 71 व्यक्तियों में इसका संक्रमण पाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,088 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 74 हजार से अधिक हो गयी। वहीं 21314 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.97 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3490 घटकर 2.27 लाख रह गये और इनकी दर 2.19 प्रतिशत रह गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 669 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 63,993 हो गयी है। राज्य में सबसे अधिक 4922 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त वालों का आंकड़ा 7.17 लाख हो गया है वहीं मृतकों की संख्या 3184 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 268 बढ़कर 50,223 हो गये हैं वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद 18.50 लाख हो गयी है जबकि 64 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,759 हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।