जयपुर। राजस्थान में मौसम में आये बदलाव के कारण कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक वृद्धि होने से कड़ाके की सर्दी में थोड़ी राहत महसूस की गई लेकिन सीकर जिले के फतेहपुर एवं चुरु में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से नीचे रहने से वहां तेज सर्दी में कोई राहत नहीं मिली। प्रदेश में फतेहपुर जमाव बिन्दु से दो डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा लेकिन वहां भी न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से चार डिग्री नीचे रहा था। मौसम विभाग के अनुसार चूरू भी काफी ठंडा स्थान रहा और जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
चुरु में भी न्यूनतम तापमान में 1़ 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्ध रही। इसी तर माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 4़ 4 डिग्री वृद्धि के साथ जमाव बिन्दु पर रहा। इन क्षेत्रों में तापमान जमाव बिंदु एवं उससे नीचे रहने से इसमें वृद्धि होने के बावजूद तेज सर्दी में कोई राहत नहीं मिल पाई। मौसम में बदलाव आने से सुबह से अधिकांश जगहों पर हल्के बादल छाये रहे और इससे पूरी धूप नहीं खिल पाई। राज्य में झुंझुनूं के पिलानी में न्यूनतम तापमान 1.5, श्रीगंगानगर में 2.4, पाली 3.8, टोंक के वनस्थली में 4.5, बूंदी 4.6, बीकानेर 4.8, जैसलमेर एवं सीकर में पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधारी जयपुर में न्यूनत्तम तापमान 8़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर में 6.6, भीलवाड़ा 6.6, उदयपुर 7.6, सवाईमाधोपुर 7.6, चित्तौड़गढ़ 7.7, कोटा 7.8, बाड़मेर 8.5 एवं जोधपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तामपान रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।