राष्ट्रपति से लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी सरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा की पत्नी बिमला देवी ने बुधवार को उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख कर स्वयं और अपने परिवार के सभी नाबालिग बच्चों सहित इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। पत्र में स्वयं बिमला देवी, उनके पति हंसराज सामा, दोनों पुत्रों व दोनों पुत्रवधुओं के खिलाफ सरसा पुलिस द्वारा धारा 326 के तहत मामला दर्ज करते हुए हंसराज सामा को गिरफ्तार किए जाने के मामले की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
बिमला देवी ने बताया कि 28 नवंबर 2020 को कंगनपुर रोड पर एफसीआई गोदाम के समीप उनका और उनके पड़ोसी मांगेराम के बीच सुबह 9 बजे मामूली झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के एक घंटे के बाद प्रात: 10 बजे मांगेराम अपने पुत्र व अपनी पत्नी के साथ खैरपुर चौकी पुलिस स्टाफ को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचा, जिसमें मांगेराम पुलिस स्टाफ के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं चलता-फिरता सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है।
उपरोक्त झगड़े में मांगेराम को कोई चोट नहीं लगने के बावजूद पुलिस द्वारा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हंसराज सामा व उनके पूरे परिवार के खिलाफ धारा-326 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। झगड़े के समय मौजूद रहे आस-पड़ोस के कई चश्मदीदों ने भी लिखित शपथ-पत्र दिए हैं कि झगड़े में मांगेराम को कोई चोट नहीं लगी थी, जबकि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मांगेराम के पांव पर तेजधार हथियार से तीन प्राणघातक चोटें आई हैं।
सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के ब्यान के आधार पर झगड़े में मांगेराम को कोई चोटें नहीं लगीं तो उनके पांव पर प्राणघातक चोटें कब और कैसे लगीं। झगड़े के एक घंटे के बाद मांगेराम स्वस्थ रूप से पुलिस के साथ मौजूद भी रहा है, तो ऐसे मांगेराम के घायल होने को मामला पूरी तरह से संदिग्ध नजर आता है। बिमला देवी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय गुहार लगाई की उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए या उनको सभी नाबालिग बच्चों सहित इच्छामृत्यु की इजाजत दी जावे। इस अवसर पर उनके साथ उक्त नाबालिग बच्चे नूर, हर्ष, तानिया, सुमित व मारविन उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।