अंकारा। तुर्की के स्वास्थ मंत्री फ्रेटेटिन कोका ने कहा कि चीन से आने वाली सिनोवैक बायोटेक के टीके की पहली खेप वहां के सीमा शुल्क विभाग द्वारा रोके जाने के कारण टीके के मिलने में देरी हो सकती है। कोका ने ट्वीट कर कहा, “बीजिंग सीमा शुल्क विभाग में कोविड-19 मामले के कारण इसके संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसलिए टीकों के आने में एक से दो दिन की देरी हो सकती है।”
तुर्की को सिनोवैक टीके की पांच करोड़ खुराक और साथ ही फाइजर और बायोएनटेक के टीके की 4.5 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद है। देश में अधिक जोखिम वाले समूहों में चार चरणों में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जाने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामरी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की योजना के तहत 31 दिसंबर से चार जनवरी सुबह तक देश मेें लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।