ब्राजील के उपराष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

Hamilton Mourao Corona Positive

ब्राजीलिया। ब्राजील के उपराष्ट्रपति हैमिल्टन मुराव के कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उपराष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक मुराव की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को मिली। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तथा वह अपने सरकारी आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे। इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो जुलाई में कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहे। इसके अलावा अनेकों वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील विश्व भर में तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां अब तक 74.84 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 1,91,139 लोगों की जानें जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।