प्रदेश में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार

Christmas-Festival-2020

सांता क्लॉज को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान

  • सर्दी के चलते बच्चों को स्वेटर व मिठाई की वितरित

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। अपेक्स वुमन क्लब की ओर से शुक्रवार को संगरिया के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में क्रिसमस का त्योहार बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सोहम गोयल ने सांता क्लॉज बनकर मैरी क्रिसमस, जिंगल बेल-जिंगल बेल के मधुर गीत के साथ विद्यालय प्रांगण में प्रवेश किया। सांता क्लॉज को आए देखकर सभी बच्चों ने अपार हर्ष के साथ तालियां बजाकर स्वागत किया। सांता क्लॉज ने विद्यालय में सभी बच्चों को टॉफी, चॉकलेट व गिफ्ट प्रदान किए। क्लब सदस्यों की ओर से सर्दी के मद्देनजर बच्चों को स्वेटर भेंट स्वरूप प्रदान की तथा उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई।

बच्चों ने नृत्य, गीत, चुटकुले आदि सुना कर प्रस्तुतियां दी

क्लब अध्यक्ष नीलम सोनी ने बताया कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही वास्तविक त्योहार है। इसी कारण आज क्रिसमस का त्योहार बच्चों के बीच मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। यीशु को भगवान का इकलौता प्यारा पुत्र भी माना जाता है। अपेक्सईन स्वाति गुप्ता ने बताया कि भगवान यीशु ने जीवन पर्यंत मानवता के लिए शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान किया।

ऐसे प्रभु से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य जयपाल सिंह ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त हुए उन्हें छोटी बच्चियों के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के लिए निवेदन किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि प्रभु जीसस क्राइस्ट ऊंच-नीच के भेदभाव का विरोध करते थे इसलिए क्रिसमस आजकल सभी धर्म के लोग सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर क्लब सदस्य नीलम बंसल, निशू गर्ग, नीतू गर्ग, किरण गर्ग, सुंदरी सोनी, ममता गर्ग, रिंपी गर्ग, नविता गोयल आदि मौजूद थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।