गिल और सिराज करेंगे पदार्पण, जडेजा और पंत की वापसी

Second-boxing-day-test

मेलबोर्न (एजेंसी)। भारत ने एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार के झटके से उबरने की कवायद में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में भारी परिवर्तन किया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना पदार्पण करेंगे जबकि आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।

टीम इंडिया ने एक साहसिक कदम उठाते हुए विराट कोहली की जगह आॅलराउंडर जडेजा को दी है। साहा को बाहर कर उनकी जगह पंत को मौका दिया गया है। पंत ने पहले टेस्ट से पूर्व दूसरे दिन रात्रि अभ्यास में तूफानी शतक बनाया था। पंत का इस साल के शुरु में न्यूजीलैंड दौरे के बाद यह पहला अंतराष्ट्रीय मैच होगा।

भारत ने जहां अपनी अंतिम एकादश में चार परिवर्तन किए है वहीं आॅस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी अपरिवर्तित एकादश उतारेंगे। भारत का पहले एडिलेड टेस्ट में शुरुआती दो दिन में दबदबा बनाने के बाद तीसरे दिन खेल पूरी तरह बिखर गया था।

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच यह 100वां टेस्ट होगा और रहाणे को इस 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का श्रेय जाएगा। रहाणे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की वापसी के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल यह टेस्ट मैच जीतना होगा। भारत ने 2018-19 के पिछले दौरे में बॉक्सिंग डे टेस्ट का मुकाबला 137 रन से जीता था। भारत को इस बार के बॉक्सिंग डे टेस्ट में पिछली जीत से प्रेरणा लेनी होगी। भारत ने इस उम्मीद के साथ यह चार परिवर्तन किए हैं कि टीम इस मुकाबले में वापसी कर सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।