कड़ाके की ठंड में डेरा श्रद्धालु कर रहे मानवता की सेवा
सच कहूँ/सुरेश गर्ग श्री मुक्तसर साहब। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कार्यांे में हमेशा आगे रहता है चाहे मानवता की सेवा हो या बेजुबानों की सेवा हो, हर मौसम में डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्य करते आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब के सेवादारों ने कड़कती ठंड में बाहर सोने को मजबूर लोगों को गर्म कंबल दिए जा रहे हैं और साथ-साथ बेजुबान बेसहारा पशुओं को गुड़ भी खिला रहे हैं।
बीते दिनों सेवादार श्री मुक्तसर साहब, बठिंडा, भुच्चो, रामपुरा फूल, बरनाला, मानसा, तलवंडी साबो के स्टेशनों, बस स्टैडों, फुट्टपाथों व सड़कों पर सो रहे जरूरतमन्द लोगों को कम्बलों से ढकते रहे और कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठे पशुओं को गुड़ भी खिलाया। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार कुलदीप सिंह बिकी इन्सां, अमृतपाल सिंह इन्सां, विशाल इन्सां, राहुल इन्सां और परमजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते जरूरतमंद लोगों और बेसहारा पशुओं के लिए मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।