तीन लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

Coronavirus

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के नये रूप से विश्व में बढ़ी चिंताओं के बीच भारत में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने का सिलसिला जारी है जिससे सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं तथा इनकी संख्या तीन लाख से नीचे आ गयी है। महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के दैनिक मामले कई महीने बाद 20 हजार से नीचे आ गये हैं और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी 500 से नीचे बनी हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,556 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 75 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 30,376 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.36 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 11,121 कम होकर 2.92 लाख पर आ गये और इसकी दर 2.90 प्रतिशत रह गयी।

इसी अवधि में 301 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,111 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले कम हुए है। ओडिशा में इस दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा 51 सक्रिय मामले बढ़े जबकि 309 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2801 हो गयी, वहीं करीब 3.22 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1839 हो गयी है। महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 3274 कम हुए, जबकि 6053 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 60,593 हो गयी है, वहीं करीब 17.90 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 55 मरीजों की मौत हुई है।

लंदन से दिल्ली के रास्ते चेन्नई आया यात्री कोरोना संक्रमित

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने की रिपोर्ट के बीच लंदन से दिल्ली के रास्ते मंगलवार को चेन्नई आये 14 यात्रियों में से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने आज सुबह हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण के बाद कहा कि कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्ति को क्वारंटीन कर किंग्स इंस्टीट्यूट के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री के गले और स्वाब के नमूने यह पता लगाने के लिए पुणे प्रयोगशाला में भेजे गये हैं कि कहीं वह वायरस के नये रूप से संक्रमित तो नहीं है। संक्रमित व्यक्ति के साथ पहुंचे सभी सह-यात्रियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी भी कोरोना जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिन में त्रिची, मदुरै, कोयम्बटूर और चेन्नई हवाई अड्डों के रास्ते लंदन से तमिलनाडु पहुंचे सभी यात्रियों की पहचान की जा रही है ताकि उनकी जांच करायी सके। डॉ. राधाकृष्णन ने बताया कि अगर यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है, तब भी उन्हें परीक्षण करते हैं, तो भी उन्हें क्वारंटीन में रहने की सलाह दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने आज आधी रात से ब्रिटेन की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जो लोग विभिन्न राज्यों, विशेषकर बेंगलुरु से सड़क मार्ग से पहले ही राज्य में पहुंच चुके हैं, उनकी पहचान की जा रही है। निगरानी तेज कर दी गई है और सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं ताकि राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का परीक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।