कुल मामले 257067, मौतें 2816 (Corona in Haryana)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों (Corona in Haryana) में अब गिरावट का दौर है। राज्य में गत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण 590 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 257067 हो गई है जिनमें से 248172 अब तक ठीक हो चुके हैं लेकिन 13 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 2816 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.16 प्रतिशत, रिकवरी दर 96.54 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम में 151, फरीदाबाद 98, सोनीपत 22, हिसार 33, अम्बाला 25, करनाल 24, पानीपत 20, रोहतक 21, रेवाड़ी 17, पंचकूला 34, कुरूक्षेत्र 25, यमुनानगर 35, सिरसा 12, महेंद्रगढ़ सात, भिवानी एक, झज्जर 29, पलवल 20, कैथल पांच, जींद आठ, नूंह एक और चरखी दादरी में दो मामले आये। फतेहाबाद में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया।
राज्य में कोरोना से अब तक 2816 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1911 पुरूष, 904 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। राज्य में आज यमुनानगर में तीन, सोनीपत, अम्बाला और झज्जर में दो-दो तथा फरीदाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में एक-एक मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।