अमेरिकी शेयर बाजार में चीनी कंपनियों की राह होगी मुश्किल

Stock Market Today

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर कर मंजूरी प्रदान की है जिसके परिणामस्वरूप अमेरिकी शेयर बाजार में काम करने वाली चीन की कंपनियों पर रोक लगाई जा सकती है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार काे एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक 18 दिसंबर 2020 को राष्ट्रपति ने विदेशी कंपनियों की जवाबदेही तय करने वाले कानून एस945 पर हस्ताक्षर कर उसे मंजूरी प्रदान की है जिसमें किसी विदेशी सरकार के स्वामित्व अथवा उसके द्वारा नियंत्रित कंपनियों को सुरक्षा संबंधी कड़े नियमों का पालन करना होगा और साथ ही अमेरिका के सार्वजनिक कंपनी लेखा पर्यवेक्षक बोर्ड की ओर से लेखा जांच संबंधी तय मानकों के मद्देनजर स्वीकृति भी लेनी होगी।

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने इसी महीने इस कानून को मंजूरी दी है जबकि सीनेट ने मई में ही इसे पारित कर दिया था। इस कानून के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार में काम करने वाली कंपनियों को यह बताना होगा कि उसका स्वामित्व किसके पास है और उसे कौन संचालित कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।