आयकर अधिकारी को भी साइबर ठगों ने लगाया चूना, खाते से एक लाख उड़ाए

Cyber-thugs

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में सोनीपत के गांव कथूरा निवासी आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये की नकदी निकाल ली। गांव कथूरा निवासी संदीप कुमार ने शहर थाना गोहाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका खाता गोहाना शहर स्थित एक बैंक की शाखा में है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर बैंक खाते से नकदी निकलने के मैसेज आने लगे।

मैसेज देखकर उन्हें ठगी का पता लगा। उन्होंने तुरंत अपने बैंक खाते को बंद कराया। हालांकि तब तक उनके खाते से दस-दस हजार रुपये कर एक लाख रुपये निकल चुके थे। उनका कहना है कि एटीएम कार्ड भी उनके पास है और उनसे किसी ने फोन कर बैंक के बारे में कोई जानकारी भी नहीं ली है। उसके बावजूद बैंक खाते से नकदी निकल गई। शहर थाना पुलिस ने उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।