भारत को शुरुआती झटके, डिनर तक 2/41

India gets an early shock, 2/41 till dinner - Test Cricket Match - Sach Kahoon Hindi News

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन गुरुवार को दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा कर टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। डिनर तक भारत दो विकेट गंवाकर 41 रन बना चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिन-रात्रि है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। रात्रि भोज तक चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों में 17 रन और कप्तान विराट कोहली 22 गेंदों में पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

पहला झटका लगने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मयंक भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। भारतीय पारी को संभालने का दारोमदार अब विराट और पुजारा पर है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने आठ ओवर में 17 रन देकर एक विकेट और कमिंस ने छह ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।