ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। फ्रीमैन ऑस्ट्रेलिया के 244वें टेस्ट खिलाड़ी थे और उन्होंने 1968 में गाबा में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। फ्रीमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले जिसमें 345 रन बनाए और दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 1968-69 की सीरीज में उन्होंने अपने करियर का सर्वाधिक प्रदर्शन किया जहां उन्होंने 30.50 के औसत से 183 रन बनाए और 13 विकेट झटके। फ्रीमैन ने फरवरी 1970 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

क्रिकेट के अलावा उन्हें फुटबॉल का भी शौक था और वह पोर्ट एडिलेड के लिए फुटबॉल खेलते थे। फ्रीमैन को 2002 में खेलों में उनकी सेवा के लिए मेडल ऑफ द आर्डर का पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चैयरमैन एर्ल एडिंग्स ने कहा, “फ्रीमैन हमेशा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के महानतम एथलीटों में याद किए जाएंगे। वह हर मायने में एक ऑलराउंडर थे। बल्ले और गेंद के अलावा वह फुटबॉल भी बेहतर तरीके से खेलते थे।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।