श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में कोतवाली क्षेत्र में कागज के कबाड़ से भरे एक मकान में आज सुबह आग लग जाने से वृद्ध दम्पति की मौत हो गई। मकान के नीचे वाले हिस्से में भारी मात्रा में कागज गत्तों एवं अन्य कबाड़ का सामान रखा हुआ था। सुबह कबाड़ में अचानक आग लग गई और नीचे पीछे के कमरे में सोए दंपति को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बचने के प्रयास में दोनों थोड़े झुलस भी गये। इसके बाद वे बचने के लिए ऊपर के कमरे में चले गये, जहां धुआं भर जाने से दम घुट गया और दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के 19-एफ ब्लॉक निवासी अनिल अग्रवाल और उसकी पत्नी गीता रानी की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन दमकल गाडियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया हैं लेकिन बताया जा रहा है कि दम्पति ने अंगीठी जला रखी थी और उसी से कोई चिंगारी की वजह से भी आग लग सकती हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।