फेडेक्स को फाइजर-बायोएनटैक से वैक्सीन मिलना शुरू

Corona Vaccine in India

वाशिंगटन (स्पूतनिक)। बहुराष्ट्रीय वितरण सेवा कंपनी फेडेक्स को फाइजर-बायोएनटैक से कोविड-19 निरोधक वैक्सीन मिलना शुरू हो गया है। कमर्शियन एपियल समाचारपत्र ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। फेडेक्स के प्रतिनिधि बोनी हैरिसन ने कहा, “ हमारे नेटवर्क में वैक्सीन पहुंचना शुरू हो गया है।” अमेरिका में वैक्सीन वितरण के लिए अग्रणी ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’के एक अधिकारी जनरल गुस्टेव पेरना ने कहा कि अमेरिकी प्रांतो को फाइजर-बायोएनटैक से वैक्सीन की पहली खेप सोमवार को मिल सकती है।उन्होंने कहा, “ आशा है कि सोमवार की सुबह पहली खेप आयेगी। हमने वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों समेत फाइजर, मैककेसन, यूपीएस और फेडएक्स के साथ कार्यनीति बनायी है। बिना किसी त्रुटि के अभी वितरण का काम शुरू हुआ है।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।