नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को और खराब हो गयी और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 पर आ गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गयी, जबकि पड़ोसी शहरों में एक-दो निगरानी केंद्रों में सूचकांक मूल्य 401 से ऊपर रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह उच्च सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत रही।
मौसम वैज्ञानिकों ने आमतौर पर हल्की बारिश होने या शाम को रिमझिम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है, जो हवा की गुणवत्ता को थोड़ा सुधारने और बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। दिल्ली में आनंद विहार, गाजीपुर, चांदनी चौक और दिल्ली सहित कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक उच्च स्तर पर रहा। मौसम विभाग ने दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है, जबकि रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। विवार को घने कोहरे तथा तापमान में और गिरावट के साथ हवा की गुणवत्ता और बिगड़ने का अनुमान है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।