प्रधानमंत्री ने तीन नए कृषि कानूनों की तारीफ की
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने आज कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कानूनों से किसानों को नए बाजार मिलेंगे और किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों को बहुत फायदा होगा, उन्हें नए विकल्प मिलेंगे, नए बाजार मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने एफआईसीसीआई की 93वीं वार्षिक बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।
Addressing the 93rd Annual Convention of FICCI. https://t.co/tqEWwjimdq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
भारत के फैसले से दुनिया हैरान
प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महामारी के समय भारत सरकार ने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत ने जो फैसले लिए उससे पूरी दुनिया चकित है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।