कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन (Schools will Open)
अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 दिसंबर (Schools will Open) से फिर खुल जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने इस बारे में शिक्षा निदेशालय को गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करना तथा किसी भी लक्षण वाले छात्रों व शिक्षकों का कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में 30 नवंबर को एक आदेश जारी कर प्रदेशभर में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था।
गौरतलब है कि प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल खोले गए थे। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन नवंबर महीने कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे। इसके बाद स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।