चेट्टिनाड समूह के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर छापे

Income Tax Raid

चेन्नई। तमिलनाडु में चेट्टिनाड समूह की कंपिनयों में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी की शिकायतों के बाद बुधवार को समूह के व्यावसायिक, आवासीय और अन्य परिसरों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे। विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह चेन्नई और अन्य राज्यों में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गये। समूह के अध्यक्ष एमएएमआर मुथैया और उनके परिवार के सदस्यों के व्यावसायिक और आवासीय परिसराें तथा तथा उनके स्वामित्व वाली संपत्तियों पर छापे मारे गये। सूत्रों ने बताया कि 100 साल से अधिक पुराने इस समूह के कई कारोबार और संस्थाएं हैं लिहाजा छापे की कार्रवाई कम से कम दो से तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। यह समूह निर्माण, सीमेंट, ऊर्जा, इस्पात फैब्रिकेशन, स्वास्थ्य, कोल टर्मिनल और परिवहन विभिन्न व्यवसायों में शामिल है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।