एसवाईएल का मुद्दे भी मांग पत्र में शामिल करें किसान

SYL-Lssues

किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री का सियासी ब्यान, बोले-

सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। हरियाणा में भाजपा सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल भी अब किसानों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि मंत्री बाद में हैं पहले किसान हैं। इसलिए वे भी किसानों के साथ हैं। यह बात उन्होंने रविवार को गुरुग्राम के स्वर्ण जयंती पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कही। साथ ही उन्होंने आंदोलित किसानों से कहा है कि वे अपने मांग पत्र में सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को भी शामिल करें। यह हरियाणा में खेती सिंचाई के लिए जरूरी है।

हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों, संगठनों, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करने वालों से अनुरोध किया है कि वे आंदोलन की मांग में यह लिखवा दें कि हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर बननी चाहिए। हरियाणा के किसान के लिए इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा सिंचाई के लिए पानी का है, बाकी सारे मुद्दे उसके बाद आते हैं। उन्होंने यहां केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा किसान हित में लागू किये गए निर्णयों के गुण गाए। उन्होंने कहा कि मैं भी (कृषि मंत्री जेपी दलाल) कहता हूं कि मैं पहले किसान हूं, फिर मंत्री हूं। मैं भी किसान के साथ हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।