चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने नूंह जिले के तावड़ू थाने में तैनात उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वत लेने को लेकर मामला दर्ज किया है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने यह रिश्वत जिले के भडंगपुर निवासी मोहम्मद अरशद से कथित तौर पर ली। अरशद ने ब्यूरो को शिकायत में कहा है कि उसने गूगल-पे पर पैसा स्थानांतरित किये जाने को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत की थी। आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे थाने में बुलाया और उसे मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी थी।
आरोपी पुलिसकर्मी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी और सौदा अंतत: 20 हजार रुपए में तय हो गया। प्रवक्ता के अनुसार शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो के गुरूग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया और निरीक्षक रामानंद के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया। आरोपी पुलिसकर्मी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला योजना अधिकारी दिलबाग सिंह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की राशि ली लेकिन ब्यूरो की टीम को देखते ही वह एक वाहन में मौके से फरार हो गया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।