जलेबी चौक के पास चुन्नी में लिपटा मिला नवजात (Humanity is Ashamed)
-
हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने पीजीआई में कराया भर्ती
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ स्थित जलेबी चौक के पास डिवाइडर पर चुन्नी में लिपटा नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात शिशु वीरवार सुबह करीब दस बजे उस वक्त मिला, जब हाइवे पेट्रोलिंग टीम जलेबी चौक के पास पहुंची। तो वहां डिवाइडर से एक चुन्नी दिखाई दी।
पुलिस कर्मी गाड़ी रोक संदिग्ध दिखाई दे रही चुन्नी के पास जाकर देखा तो उसमें लिपटा हुआ नवजात शिशु दिखाई दिया। पेट्रोलिंग टीम इंचार्ज विकाश ने इसकी जानकारी शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से नवजात शिशु को रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया। पेट्रोलियम टीम इंचार्ज विकास ने बताया कि वह रोड की नियमित जांच अपनी टीम के साथ कर रहा था। करीब दस बजे जब उनकी टीम जलेबी चौक के पास पहुंची तो डिवाइडर पर संदिग्ध एक चुन्नी दिखाई दी। चुन्नी की जांच करने पर उसमें एक नवजात मिला। पास में ही हाइवे पर काम कर रही महिलाओं सहित पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां से नवजात को रोहतक पीजीआई पहुंचाया गया। अब पुलिस नवजात के माता-पिता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।