निवार पुड्डुचेरी तट को पार करने के बाद पड़ा कमजोर

Cyclone Storm

चेन्नई (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान निवार ने पुड्डुचेरी तट को गुरुवार सुबह पार कर लिया और अब यह कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली तथा बारिश हुयी, जो वीरवार सुबह तीन बजे समाप्त हुई। मौसम विभाग ने बताया कि यह पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा तथा अगले तीन घंटों के दौरान कमजोर पड़ने लगेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश होने के बाद मे हवाओं की गति 85 से 95 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इसी गति से इसने आंतरिक क्षेत्र में प्रवेश किया। चेन्नई सहित तमिलनाडु तथा पुड्डुचेरी के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुयी, जिसके कारण सड़कों तथा घरों में पानी भर गया तथा सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। तमिलनाडु सरकार ने निवार के मद्देनजर आज 16 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। निवार के कारण चेन्नई तथा उपनगरीय क्षेत्रों में मध्य रात्रि से बारिश शुरू हुयी। इस दौरान एक-दो बार काफी तेज बारिश हुयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।