नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटने-बढ़ने के बीच फिर 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है हालांकि रिकवरी दर आंशिक कमी के साथ 93.72 फीसदी पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,376 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 92.22 लाख हो गया है। नये मामलों के साथ सक्रिय मामले 6079 बढ़े और यह संख्या 4.44 लाख हो गयी। इस दौरान 37,816 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 8.64 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 481 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,699 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 4.82 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने दिल्ली में रौद्र रूप दिखाया और देश भर में सबसे अधिक 6224 नये मामले यहीं आये। महाराष्ट्र और केरल क्रमश: 5439 और 5420 नये मामलों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 38,501 हो गये हैं। यहां 8621 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.93 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1323 बढ़कर अब 84,238 हो गये हैं। राज्य में दूसरे दिन भी दौरान 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,683 हो गया है , वहीं अभी तक 16.58 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी लेकिन सक्रिय मामले बढ़कर 64,539 हो गये हैं जबकि 2095 लोगों की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।