पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवा के लिए पत्रकारों को किया गया सम्मानित
लखनऊ। पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तर प्रदेश के 16 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। अविनाश चन्द्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता अवार्ड-2020 के डिजिटल सर्टिफिकेट आॅनलाइन माध्यम से दिए गए। इस बार कोरोना महामारी के चलते महज डिजिटल सर्टिफिकेट से अवार्ड के रूप में सम्मानित किया गया है। अविनाश चन्द्र पांड्या स्मृति पत्रकारिता अवार्ड-2020 से सम्मानित हुए पत्रकारों में संजय चतुर्वेदी, हेमंत तिवारी, मनोज मिश्रा, श्रीधर अग्निहोत्री, शाश्वत तिवारी, नासिर खान, बृजेश मिश्रा, अलोक त्रिपाठी, दया बिष्ठ, भारत सिंह, सुबोध मिश्रा, बरेली, सौरभ उपाध्याय (फिरोजाबाद),अजय वर्मा, संजय शर्मा, अश्वनी कुमार (नोएडा) और नावेद शिकोह के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।
आयोजक मंडल के सचिव शिबू खान ने बताया कि वर्ष-2021 से स्टेज प्रोग्राम का आयोजन सुनिश्चित करके अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना के चलते महज डिजिटल सर्टिफिकेट के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। स्वर्गीय अविनाश चन्द्र पांड्या (ए.सी. पांड्या) स्मृति पत्रकारिता अवार्ड का आगाज इसी वर्ष (2020) से शुरू किया गया है। लेकिन कोरोना जैसी महामारी के चलते समारोह का आॅफलाइन न हो पाना दुखद रहा। सहयोगियों की राय पर इस वर्ष का अवार्ड सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में दिया जा रहा है। जिसे सभी सम्मानित पत्रकारगण ससम्मान स्वीकार्य करें, यदि ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहा तो 2021 में समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।