चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सूखे पर ब्रेक लगने की संभावना है तथा अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं (Light drizzle) हल्की बूंदाबांदी होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में 15 नवंबर को कुछ स्थानों पर बारिश होने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाये रहे तथा धूप तेज नहीं थी जिससे मौसम ठंडा रहा।
चंडीगढ़ का अधिकतम पारा 28 डिग्री ,अंबाला 27 डिग्री , करनाल ,नारनौल पटियाला ,दिल्ली का पारा क्रमश: 29 डिग्री, रोहतक 25 डिग्री , भिवानी 26 डिग्री ,अमृतसर 26 डिग्री , लुधियाना 27 डिग्री , पठानकोट 25 डिग्री , आदमपुर तथा हलवारा का पारा 27 डिग्री और बठिंडा का पारा 26 डिग्री रहा। श्रीनगर 16 डिग्री तथा जम्मू 27 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में शिमला 29 डिग्री , सुंदरनगर 25 डिग्री , नाहन 25 डिग्री , धर्मशाला 19 डिग्री, भुंतर 25 डिग्री , कांगडा 27 डिग्री , उना 29 डिग्री ,सोलन 25 डिग्री और कल्पा 17 डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।