जोधपुर। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार का मैदानी इलाकों में रात व अलसुबह सर्दी का मौसम रहा, जबकि दिन में तीखी धूप खिली रहने व आसमां साफ रहने से मौसम सामान्य बना रहा। मैदानी इलाकों में इक्का-दुक्का स्थानों पर ही पारा 10 डिग्री से नीचे गया। भीलवाड़ा 9.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में पारा 5 डिग्री मापा गया। वहां कोहरे व कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में गिरावट होने का पूवार्नुमान है। सूर्यनगरी में बीती रात पारा 13.1 डिग्री रहा। रात व अलसुबह सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। दिन में चटख धूप के कारण तापमापी में पारा तेजी से ऊपर चढ़ा और दोपहर में तापमान 32.5 डिग्री रहा। हालांकि सर्दी के सीजन के लिहाज से यह दिन में अब तक का सबसे कम तापमान है। केवल मानसून के दिनों में ही तापमान तीस डिग्री से नीचे गया था। वैसे पिछले एक सप्ताह में जोधपुर में रात के तापमान में तीन डिग्री और दिन के तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आई है। दिन का पारा अभी भी 32 व 33 डिग्री के मध्य झूल रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।