संजय कुमार मेहरा गुरुग्राम। कोरोना से बचाव तथा बच्चों सहित आमजन को योगा से जोड़ने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा जल्द ही सरकारी स्कूलों के डीपीई तथा पीटीआई के लिए प्रशिक्षण सत्रों की शुरूआत की जाएगी। जिन विद्यालयों में डीपीई व पीटीआई नहीं हैं, वहां विद्यालय द्वारा नामित अध्यापक को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 नवंबर को सुबह 10 बजे वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
योगा का प्रशिक्षण लेने उपरांत डीपीई व पीटीआई विद्यालयों में बच्चों को योग क्रियाओं का प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर से शुरू होकर 14 से 21 दिनों तक चलेगा। जिला उपायुक्त अमित खत्री के मुताबिक व्यक्ति योग क्रियाएं करके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर स्वस्थ रह सकता है। जिला आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए एक घंटे का योग सेशन वर्चुअल माध्यम से भी करवाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को उन योग क्रियाओं की जानकारी दी जाती है जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े तथा वे जल्द इस बीमारी से रिकवर कर पाएं। यह वर्चुअल योग सेशन प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए योग प्रशिक्षक भूदेव द्वारा करवाया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।