भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2
शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भूकम्प के झटके महसूस किए गए। शनिवार को राज्य के बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और ऊना क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि बिलासपुर और मंडी में भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर और मंडी में भूकम्प के झटके शनिवार सुबह 10.34:29 बजे महसूस किए गए जिनका केंद्र बिलासपुर में जमीन की सतह से सात किलोमीटर नीचे था।
इसके इलावा हमीरपुर और ऊना में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इससे पहले गत शुक्रवार को चम्बा जिले में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 आंकी गई थी। गत नौ और 13 अक्टूबर को क्रमश: लाहौल स्पीति और शिमला में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।