वाशिंगटन। अर्मेनिया के विदेश मंत्री जोहराब मन्त्सकनयन ने कहा है कि हाल ही में अजरबैजान के साथ नागोरनो कराबख में हुए संघर्ष के कारण 90000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए और शरणार्थी बन गए। मन्त्सकनयन ने कहा, “करीब 90000 लोग हैं जो विस्थापित हुए हैं और उनका घर तथा संपत्ति छिन गयी है।” उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 8000 आधारभूत संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।