नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका बीच टू प्लस टू मंत्री स्तर की बैठक का तीसरा सत्र 27 अक्टूबर को राजधानी में आयोजित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर इस वार्ता में शामिल होने के लिए 26-27 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। भारत की तरफ से इस वार्ता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।
यह भी पढ़े – बेटे की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद
दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता सितंबर 2018 में नयी दिल्ली में जबकि दूसरी वार्ता 2019 में वाशिंगटन में आयोजित हुई थी। मंत्रालय ने बताया कि इस वार्ता में सभी राजनयिक, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। पोंपियो ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा के लिए उत्सुक हैं। इस दौरान भारत और अमेरिका का बीच टू प्लस टू वार्ता में रक्षा मंत्री एस्पर और भारतीय समकक्षों के साथ शामिल रहूंगा।’’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।