नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बारूदी सुरंग रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कवराती को आज नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 28 (कामोर्ता श्रेणी) के तहत बनाया गया है। युद्धपोत का डिजायन नौसेना के डिजायन महानिदेशालय ने तैयार किया है और इसे गार्डन रिच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर्स ने बनाया है। यह युद्धपोत नौसेना और इसे बनाने वाली कंपनी की देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ती क्षमता का प्रतीक है। इस युद्धपोत में इस्तेमाल की गयी 90 प्रतिशत चीजें स्वदेशी हैं। इसमें लगाये गये सेंसर और हथियार भी मुख्य रूप से स्वदेशी हैं और इस क्षेत्र में देश की बढ़ती क्षमता के द्योतक हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।