चीन की कोयला खदान में विस्फोट से चार लोगों की मौत, एक घायल

ट्रम्प ने की विदेश नीति पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग वाशिंगटन 20 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विदेश नीति पर फाइल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग की है। इस सिलसिले में श्री ट्रम्प के प्रचार अभियान के प्रमुख बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और विदेश नीति के मुद्दे पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा, "प्रचार की अखंडता और अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए हम आप से 22 अक्टूबर को होने वाले अंतिम प्रेसिडेंशियल बहल को विदेश नीति पर कराने की अपील करते हैं। इसी मुद्दे पर बहस की सहमति बनी है और पिछले प्रचारों में यही परंपरा रही है। " श्री स्टेपियन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मॉडरेटर क्रिस्टेन वेल्कर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई,अमेरिकी नागरिक , रेस इन अमेरिका, जलवायु परिवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा, नेतृत्व और विदेश नीति जैसे कुछ मुद्दों की घोषणा की है, जिनमें से ज्यादातर मुद्दों पर पहली बहस के दौरान चर्चा हो चुकी हैं। उन्होंने बहस के दौरान उम्मदवारों के फोन को बंद कराने की मांग की है।

तईयुआन। चीन के शांक्सी प्रांत में कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लुआन ग्रुप के स्वामित्व वाली खदान में आज तड़के दो बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट में चार लोगों की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है। बचाव कार्य समाप्त हो गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस खदान से प्रतिवर्ष करीब 12 लाख टन कोयले का उत्पादन होता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।