इस्लामाबाद l पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद होने को देखते हुए सरकार भी हरकत में है और सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने बड़ी रैली की थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। नवाज शरीफ की पुत्री और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम शरीफ ने ट्वीट कर अपने पति को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी।
मरियम ने आरोप लगाया , “पुलिस सुबह-सुबह कराची में हमारे होटल कक्ष में आई और दरवाज़ा तोड़कर कैप्टन सफदर को गिरफ्तार कर लिया।” गत दिवस की रैली में शामिल रैली में मरियम शरीफ के अलावा बिलावल भुट्टो, शाहिद खक्कान अब्बासी, मौलाना फजलुर रहमान और आवामी पार्टी के महमूद आदि नेता प्रमुख थे। रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं के निशाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ही रहे । इससे पहले हाल में ही एक रैली का आयोजन किया गया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए को संबोधित किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।