अर्धनग्न होकर बच्चों सहित सड़कों पर उतरे किसान

Protest

श्री मुक्तसर साहिब। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से धरने प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को किसानों ने गांव खोखर, हरिके कलां, वड़िग, गांव अकालगढ़ समेत विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

गांव अकालगढ़ में तो किसान अर्धनग्न होकर बच्चों सहित प्रदर्शन किया। किसान नेता हरचरन सिंह, हरफूल सिंह, निरवैर सिंह, हरदेव सिंह चरनजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून रद नहीं कर देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। गांव हरिके कलां, खोखर व वड़िग में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले भी फूंके। इस दौरान भी किसान परिवार की महिलाएं व बच्चे प्रदर्शन में शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।