नई दिल्ली (एजेंसी)। राजस्थान में बिकानेर जिले के कानासर स्थित सैन्य स्टेशन में सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से बने एक भवन को असुरक्षित करार देते हुए जमींदोज करने का निर्णय लिया गया है। इस भवन की स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराए जाने पर पुष्टि हुई है कि यह जवानों के रहने तथा गोला बारूद रखने के लिए सुरक्षित नहीं है। भवन को जमींदोज करने का निर्णय जांच में यह बात सामने आने के बाद लिया गया है कि इसकी मरम्मत संभव नहीं है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सवा सौ करोड़ रुपए बर्बाद हो जाएंगे, क्योंकि इस भवन को अब गिराया जायेगा। जांच में यह बात सामने आई है कि इस भवन को बनाने में घोर लापरवाही बरती गई है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे मजबूरन गिराने का निर्णय लिया गया है।
इस मामले में अधिकारियों और ठेकेदारों की जवाबदेही तय की गई है। सूत्रों ने कहा कि इस भवन के निर्माण कार्य की निगरानी करने, इसे मंजूरी देने और इसके क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारियों पर ठेकेदारों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप है। चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को एक सख्त पत्र लिखकर एमईएस के निर्माण कार्यों से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों तथा ठेकेदारों की पहचान कर उन्हें दंडित करने को कहा था। जनरल रावत ने कहा था कि इन भ्रष्ट अधिकारियों तथा ठेकेदारों की जवाबदेही तय करने के लिए तुरंत कदम उठाये जाने की जरूरत है। इस पत्र में मुख्य सतर्कता आयुक्त और सीडीएस के बीच बैठक का भी हवाला दिया गया था। सूत्रों के अनुसार एमईएस पर घटिया निर्माण, प्रोजेक्ट में देरी और अत्यधिक कीमत को लेकर सवाल उठाये जाते रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।