नयी दिल्ली। अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की किसान रेल से ढुलाई पर किराये में 50 प्रतिशत की मिलेगी जिसका भार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय वहन करेगा। यह छूट मंत्रालय की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स – टॉप टू टोटल’ योजना के तहत दी जायेगी और इस योजना में अधिसूचित सभी फलों एवं सब्जियों पर लागू होगी। रेलवे ने सभी जोन के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को लिखा है कि वे तत्काल प्रभाव से सभी अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट दें। इसके लिए आरंभ में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय रेलवे को 10 हजार करोड़ रुपये की राशि देगा।
यह भी पढ़े- बडगाम में एसओपी, एसएसबी कांस्टेबल हथियार सहित लापता
एक बार पूरी राशि उपयोग कर लेने के बाद और राशि जारी की जायेगी। रेलवे बोर्ड में मालवहन विपणन निदेशक मुदित चंद्रा ने कहा है कि सभी रेलवे स्टेशनों पर मुख्य पार्सल निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि सिर्फ अधिसूचित फलों एवं सब्जियों के मालभाड़े में ही छूट दी जाये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।