ईरान के वित्तीय क्षेत्र में और प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

America War Strategy

मॉस्को (एजेंसी)। अमेरिका खाद्य पदार्थों, दवाओं और अन्य मानवीय जरूरत के समाग्रियों के आयात की क्षमता को कम करने के उद्देश्य से ईरान के वित्तीय क्षेत्र में नये प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। समाचार पत्र ‘दि वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंधों से कई बैंक प्रभावित होंगे। यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने चेताया है कि अमेरिका के इस कदम से कोरोना और वित्तीय संकट का कहर झेल रहे ईरान में भयानक मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका, ईरान को अन्य देशों से काटने के लिए उसकी पूरी वित्तीय व्यवस्था को प्रतिबंधित करना चाहता है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार ईरान के 14 बैकों को नये प्रतिबंधों में शामिल किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये बैंक अमेरिकी प्रतिबंध से फिलहाल बचे हुए हैं। नए वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी हो जाने के बाद ईरान के पेमेंट ट्रांसफर प्रोसेसर्स और मनी चेंजर्स जैसे वित्तीय क्षेत्र भी खनन, निर्माण औरअन्य प्रतिबंधित उद्योगों की तरह बुरी तरह प्रभावित होंगे। अमेरिका ने 21 सितम्बर को ईरान के रक्षा मंत्रालय, आर्म फोर्सेज लॉजिस्टिक्स और रक्षा उद्योग संगठन पर प्रतिबंध लगाए थे। डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने ईरान पर अत्याधिक प्रतिबंध लगाने का अभियान चला रखा है। विश्व की प्रमुख शक्तियों के विरोध के बावजूद अमेरिका की ईरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की योजना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।