जार्डन के राजा ने बिशार खसावने को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

Beshar Khasavane

अम्मान। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने बिशार खसावने को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। रॉयल कोर्ट के बयान के अनुसार खसावने की नियुक्त के बाद राजा अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री उमर रजाज के दिये इस्तीफे को स्वीकार कर लिया। खसावने राजा के नीति और मीडिया सलाहकार के रूप में काम किया है। राजा ने बुधवार को खसावने को लिखे पत्र में कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच नये मंत्रिमंडल का गठन करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के साथ अभी हम भी महामारी से निपटने तथा स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए अपनी क्षमताओं से बेहतर काम कर रहे हैं।

अदुल्ला ने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसके अनुसार सरकार कोविड महामारी से निपटने के उपायों को जारी रखना है। आर्थिक क्षेत्रों के संचालन और नागरिकों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य संबंधी संतुलित करते हुए अजीविका को बनाए रखना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।