अभी हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा में 15 अक्तूबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल के द्वार नियमित कक्षाओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर सरकार ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से जुड़ी सभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खासकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्कूल की कक्षाओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि बच्चों को शिफ्टों के हिसाब से बुलाया जाएगा या फिर एक दिन छोड़कर, अभी इस पर शिक्षा विभाग का मंथन चल रहा है। अभी तक बच्चे केवल स्कूलों में अध्यापकों से परामर्श हासिल करने जा सकते थे। हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने पर पहले तीन सप्ताह बच्चों की हाजिरी नहीं लगाई जाएगी, ताकि बच्चों को हाजिरी के मानसिक दबाव से निजात मिल सके। इसके अलावा अभी किसी तरह भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूलों में कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे और सुबह की प्रार्थना भी नहीं होगी। स्कूलों में सैनिटाइज, हाथ धोने के साबुन और बच्चों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अधिक से अधिक बच्चों के स्कूल आने पर सहमति मिले, इसे लेकर सरकार अभिभावकों को जागरूक भी कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।