सरसा (सुनील वर्मा) तीन कृषि के खिलाफ सरसा के रामलीला मैदान में आयोजित ‘महापड़ाव’ के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास को घेरने जा रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तथा वाटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़ीं। (Agricultural Bill Protest) किसानों ने इस दौरान पुलिस की तरफ से दुष्यंत चौटाला की आवास को जाने वाले मार्ग को रोकने के लिए जो बैरिकेट्स लगाए गए थे, उनको उखाड़ फेंका।
आरोप है कि इस दौरान किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया। समाचार लिखे जाने तक किसान व पुलिस के जवान आमने सामने डटे हुए थे। इस आंदोलन के दौरान किसान संगठनों ने किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को अपने मंच पर शिरकत नहीं करने दी। हरियाणा किसान मंच की अगुवाई में राज्य भर के 17 किसान संगठनों की ओर से इस महापड़ाव का आयोजन किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।