छठा राज्य स्तरीय रोजगार मेले का वैचुअल समापन
-
जनवरी 2021 में प्रदेश भर में लगाए जाएंगे रोजगार मेले
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने अब तक विभिन्न संस्थानों में चार लाख बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया है। लाखों युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन करने के अलावा आवश्यकतानुसार बैंकों से ऋण भी दिलाया गया। एक लाख और बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जानी है। यह बात प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड ने छठे राज्य स्तरीय रोजगार मेले में वैचुअल समापन अवसर पर फरीदकोट में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दलित छात्रों की छात्रवृत्ति को बंद कर दी है, जिससे दलित समुदाय के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।
पंजाब सरकार द्वारा दलित विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में पूरे राज्य में रोजगार मेले का आयोजन करेगी, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। फरीदकोट पहुंचने पर, डीसी विमल कुमार सेतिया ने कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ का स्वागत किया।
इस अवसर पर पवन गोयल अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड, ललित मोहन गुप्ता अध्यक्ष नगर सुधर ट्रस्ट, गिदरजीत सिंह सेखों अध्यक्ष मार्केट कमेटी फरीदकोट, दीपक कुमार सोनू अध्यक्ष मार्केट कमेटी सादिक, करमजीत सिंह टैहना, एडीसी गुरजीत सिंह, एडीसी प्रीत महिदर सिंह सहोता, एसडीएम फरीदकोट पूनम सिंह, एसपी सेवा सिंह मल्ली, जिला रोजगार और व्यवसाय सृजन अधिकारी हरमेश कुमार, डीआईओ अनिल कटियार, लखविदर सिंह और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में पटियाला से जुड़े मुख्यमंत्री
रोजगार मेले का समापन समारोह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, सांसद परनीत कौर, कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।